अजमेर ब्लास्ट के आतंकियों पर 5 लाख का इनाम

03/01/2011 19:56
  1.  जयपुर। राजस्थान आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अजमेर ब्लास्ट के संदिग्ध आतंककारियों को पकड़ने के लिए पांच लाख रूपए का इनाम रखने का प्रस्ताव दिया है। एटीएस ने इस संदर्भ में राजस्थान गृह विभाग से अपील की है कि वो अजमेर ब्लास्ट में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों पर पांच लाख रूपए का इनाम रखे जाने की घोषणा करे। 


एटीएस के अतिरिक्त एसपी सत्येन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि 'हमने राज्य गृह विभाग के समक्ष तीन आतंकियों जयंत भाई, रमेश गोहिल और मफत भाई की सूचना देने वाले को पांच-पांच लाख रूपए का इनाम दिए जाने की घोषणा करने का प्रस्ताव रखा है। हम फिलहाल उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।' उल्लेखनीय है कि अजमेर ब्लास्ट मामले में एटीएस देवेन्द्र गुप्ता, चंद्रशेखर, लोकेश, हर्षद भाई सोलंकी और मुकेश वसानी को गिरफ्तार कर चुकी है।  अजमेर स्थित दरगाह शरीफ में 2007 में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए थे।

 

 

—————

Back


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas