एआईएसएफ व एसएफआई कि धरपकड़ जारी ..मुख्य मुकाबला एआईएसएफ के महादेव व एसएफआई के रविंद्र सिंह राणावत के बीच हैं.

एआईएसएफ व एसएफआई कि धरपकड़ जारी ..मुख्य मुकाबला एआईएसएफ के महादेव व एसएफआई के रविंद्र सिंह राणावत के बीच हैं.

रात के ताजा घटनाक्रम से कई समीक्षक बता रहें हैं कि अध्यक्ष पद का मुख्य मुकाबला एआईएसएफ के महादेव व एसएफआई के रविंद्र सिंह राणावत के बीच हैं. इन दोनों कि बहुत बड़ी शाम को कार्यकर्ताओं कि मीटिंग हुवी थी . हालाँकि मीटिंगे तो एबीवीपी व एनएसयूआई कि भी काफ़ी अच्छी थी मगर उन दोनों कि तुलना में फीकी लगी वंही कार्यकर्तओं में इनके उदासी छाई हुवी हैं. 
कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सम्पन हो गए हैं. एक बजे तक ही मतदान का समय था. इस बीच जों प्रमुख देर रात कि घटना थी वह यह कि पूर्व काबिना मंत्री व राजस्थान के मशहूर कांग्रेस नेता परसराम जी मदेरणा कि पोत्री दिव्या मदेरणा ने देर रात एआईएसएफ कि विशाल बैठक को संबोधित करते हुवे छात्रों से एआईएसएफ के लिये मत व समर्थन देने कि अपील कि. इस घटना के बाद एनएसयूआई का अध्यक्ष उम्मीदवार चोथे नँबर पर चला गया हैं. कुच्छ सूत्रों व समीक्षकों के अनुसार एबीवीपी का प्रमुख वोट बैंक जसवंत कॉलेज टूट चूका हैं. अगर यह माने तो मुख्य मुकाबला एआईएसएफ के महादेव व एसएफआई के रविंद्र सिंह राणावत के बीच ही रहकर पतियों में बंद हैं. सत्ता पक्ष पेटियों कि हेराफ़ेरी नहीं करवाता हैं एनएसयूआई चोथे स्थान पर हैं.
आज दिन भर एआईएसएफ व एसएफआई कि धरपकड़ जारी थी मगर मजाल हैं कि पुलिस एनएसयूआई कि लगभग २० से अधिक तूफान व अन्य गाडियों के हाथ लगा ले.
आज दिन भर एआईएसएफ व एसएफआई कि धरपकड़ जारी थी मगर मजाल हैं कि पुलिस एनएसयूआई कि लगभग २० से अधिक तूफान व अन्य गाडियों के हाथ लगा ले.


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas