महिलाओं के लिए स्कॉलेरशिप स्कीम

महिलाओं के लिए स्कॉलेरशिप स्कीम

 देश में मौजूदा प्रतिभावान महिला शक्ति को बेहतर विकास और विज्ञान के क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए खासतौर पर भारत सरकार की ओर से वुमन साइंटिस्ट स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही है, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) चलाता है।

सामान्य योग्यता
आवेदक का भारतीय होना जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर आधारित डाटाबेस के इस्तेमाल को लेकर भी आवेदक का निपुण होना जरूरी है। आयु की बात करें तो आवेदक की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक मास्टर ऑफ साइंस इन फिजिकल साइंसेस, कैमिकल साइंसेस, लाइफ साइसेंस डिग्री प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा बैचलर और मास्टर डिग्री इन इंजीनियरिंग, मेडिसन, फार्मास्युटिकल साइंसेज, वैटनरी साइंसेज की डिग्री प्राप्त आवेदक इस स्कॉलरशिप के लिए दावेदारी पेश कर सकती हैं। इन क्षेत्रों में डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।
स्कॉलरशिप की अवधि व सहायता
एक साल के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। एमएससी बीटेक एमबीबीएस बीफार्मा व समान योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए यह 12,500 रुपए प्रतिमाह निर्धारित है। इसी तरह पीएचडी एमटेक एमफॉर्मा एमएस एमडी और इसके समान शैक्षणिक योग्यता प्राप्त आवेदकों को 17 हजार 500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
कोऑर्डिनेशन सेंटर्स
इस स्कॉलरशिप की तमाम गतिविधियों की जिम्मेदारी देशभर में बनाए गए कोऑर्डिनेशन सेंटर्स के जिम्मे रहती है। इन सेंटरों में सेंटर फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन इन साइंसेज, चेन्नई, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर और यूनिटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन प्रोडक्ट्स, पुणे के नाम शामिल हैं, जहां उम्मीदवारों की ट्रेनिंग प्रयिा अंजाम दी जाती है।
चयन की प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली एक लिखित परीक्षा व इंटरव्यू पर आधारित होती है। लिखित परीक्षा दिल्ली, चेन्नई, खड़गपुर और पुणे में आयोजित की जाती है। इंटरव्यू भी इन्हीं शहरों में होता है।
कैसे करें आवेदन
ईमेल व फैक्स से भेजे जाने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाता। सभी आवेदन पोस्ट और स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
दिल्ली सेंटर
डायरेक्टर, पेटेंट फैसीलिटेटिंग सेंटर, टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन, फोरकास्टिंग एंड असेसमेंट काउंसिल, विश्वकर्मा भवन, शहीद जीत सिंह मार्ग, नई दिल्ली-16
खड़गपुर सेंटर
डीन, कन्टीन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम, वुमन साइंटिस्ट स्कॉलरशिप स्कीम, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
चेन्नई सेंटर
डायरेक्टर, सेंटर फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन इन साइंस, 2, गांधी मंडपम रोड, चेन्नई
पुणे सेंटर
हैड, यूनिट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन प्रोडक्ट्स, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, पुणे।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas