दिग्गजों को दिखाई जमीन , राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जहां सोनपुर और राघोपुर से करारी हार । , लालू के दोनों सालों सुभाष यादव और साधु यादव को लालू से बगावत का नुकसान हुआ।
24/11/2010 21:14दिग्गजों को दिखाई जमीन
हारने वाले दिग्गज नेताओं में विधानसभा उपाध्यक्ष शकुनी चौधरी, कांग्रेस की लवली आनंद कांग्रेस की ही सुचित्रा सिन्हा शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का बेटे रामनाथ ठाकुर, पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन को हार का सामना करना पड़ा। नोखा से लालू की करीब मानी जाने वाली कांतिसिंह भी हार गई।
———
Back