बिहार विधानसभा भंग करने की अनुशंसा

24/11/2010 21:19

 पटना। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिपरिषद की मंगलवार को पटना में हुई एक बैठक में 14वीं विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया गया। बाद में राज्यपाल देवानंद कुंवर से विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की गई।



मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) सचिव अफजल अमानुल्लाह ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पिछले पांच वर्षों तक सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में विधानसभा भंग करने की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंत्रिपरिषद के लगभग सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में पिछले पांच वर्षों में राज्य मंत्रिपरिषद की यह 236 वीं बैठक थी। इन बैठकों में पहले 4,757 निर्णय लिए गए। नीतीश सरकार के कार्यकाल में मंत्रिपरिषद की तीन बैठकें पटना के बाहर बेगूसराय जिला्रे के दिग्घी गंाव में, राजगीर की पहाड़ी पर तथा एक बैठक गंगा नदी के फ्लोरेटिंग रेस्टोरेंट में हुई

—————

Back


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas