गंभीर के बल्ले से निकली ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत

 गंभीर के बल्ले से निकली ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत

मेलबर्न में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली जीत दर्ज कर ली है। दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। 132 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से गंभीर ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 131 पर सिमटी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से प्रवीण और राहुल को 2-2 और विनय कुमार, जडेजा को 1-1 विकेट मिले हैं जबकि 4 खिलाड़ी रन आउट हुए हैं।

भारत का विकेट पतन
-1) सहवाग 23 रन बनाकर हॉग की गेंद पर शॉन मॉर्श के हाथों कैच हुए। (43/1, 6.3 ओवर)
-2) कोहली 31 रन बनाकर मिचेल मॉर्श की गेंद पर वेड के हाथों कैच हुए। (97/2, 13.4 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया का विकेट पतन
-1) वार्नर 8 रन बनाकर प्रवीण कुमार की गेंद पर गंभीर के हाथों कैच हुए। (19/1, 2.2 ओवर)
-2)शॉन मार्श बिना खाता खोले प्रवीण कुमार की गेंद पर धोनी के हाथों कैच हुए। (20/2, 2.5 ओवर)
-3)फिंच 35 रन बनाकर रनआउट हुए। (49/3, 6.6 ओवर)
-4)बेली 3 रन बनाकर रनआउट हुए। (54/4, 8.3 ओवर)
-5)डेविड हसी 24 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर कॉट & बोल्ड हुए। (93/5, 13.3 ओवर)
-6)मिचेल मॉर्श 13 रन बनाकर राहुल शर्मा की गेंद पर स्टंप हुए। (119/6, 17.3 ओवर)
-7)मैथ्यू वेड 32 रन बनाकर रन आउट हुए। (121/7, 18.2 ओवर)
-8) मैकेयी बिना खाता खोले विनय की गेंद पर धोनी के हाथों कैच हुए। (121/8, 18.3 ओवर)
-9) हॉग 4 रन बनाकर राहुल की गेंद पर एलबीडब्‍ल्यू हुए। (130/9, 19.3 ओवर)
-10)डॉर्टी 1 रन बनाकर रन आउट हुए।(131/10, 19.4 ओवर)


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas