यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 57 फीसदी वोटिंग

 यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 57 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा के मुताबिक इस चरण में मतदान 57 फीसदी रहा है। आठ फरवरी को हुए पहले चरण के चुनाव में रिकॉर्ड 62 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण में बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ व वाराणसी मंडल के नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए शनिवार को सवेरे सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी सीटों पर दोपहर 4 बजे तक 53 फीसदी मतदान होने की खबर है। देवरिया में एक बजे तक सबसे अधिक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी और 9 बजे तक केवल 7.39 फीसदी मतदान हुआ था।भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज मतदान के दौरान संवेदनशील मऊ क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है जिससे तीन लोग घायल हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने घायलों की संख्या एक बताई है। मऊ के पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह ने बताया कि बुनाई मतदान केंद्र के पास खड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिससे एक युवक को मामूली चोटें आई हैं लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों की संख्या एक महिला समेत तीन बताई है। बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी के मऊ से चुनाव लड़ने की वजह से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जा रहा है। अंसारी घोसी क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं।सुरक्षाबलों और मौर्य के बीच बह पुलिस अधीक्षक के अनुसार मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। मतदाता अपना वोट सामान्य रूप से डाल रहे हैं। पडरौना के तुलसी इंटर कालेज में बसपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को एक मतदान स्थल पर जाने से सुरक्षा बलों द्वारा रोक दिये जाने पर थोड़ी देर वहां शोरशराबा हुआ लेकिन इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ। सुरक्षाबलों और मौर्य के बीच बहस भी हुई। संतकबीरनगर जिले के सेमरिया मतदान केंद्र पर फोटो पहचान पत्र होने के बावजूद मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर कुछ मतदाताओं ने हंगामा किया हालांकि वहां भी मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। नशीले पदार्थों की बिक्री पर पाबंद   निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आयोग के 59 सामान्य, 15 व्यय तथा छह पुलिस प्रेक्षकों के साथ-साथ 2945 माइक्रो प्रेक्षक 1374 सेक्टर तथा 136 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 799 वीडियो तथा 1723 डिजिटल कैमरे मतदान पर नजर रखेंगे। सभी चुनाव क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति तक शराब व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी रहेगी।    94 हजार कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रिजर्व कर्मचारी सहित लगभग 94 हजार कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस व केंद्रीय बलों की तैनाती भी की गई है। 2362 मतदान केंद्र संवेदनशील, 2971 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। रामदेव का फैक्टर बेअसर दिखाई दे रहा    विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में 1098 उम्मीदवारों की किस्मत शनिवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी। पूर्वांचल की भोजपुरिया बेल्ट के सियासी संग्राम में पहले चरण की तरह दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला बसपा और सपा के बीच ही नजर आ रहा है लेकिन 15-20 सीटों पर कांग्रेस और लगभग 15 सीटों पर भाजपा भी मुख्य संघर्ष में आती दिखाई दे रही है। कुछ सीटों पर पीस पार्टी, उलेमा काउंसिल व कौमी एकता दल भी अपनी ताकत दिखाने में पीछे नहीं हैं। पूर्वांचल राज्य, अन्ना या बाबा रामदेव का फैक्टर बेअसर दिखाई दे रहा है। वोटरों का रुख अभी साफ नहीं है। वोटरों की खामोशी ने सभी दलों की धुकधुकी बढ़ा रखी है। ये हैं जिले - संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया व गाजीपुर    


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas