रेशम धागे पर आयात शुल्क लगाने की अपील

 रेशम धागे पर आयात शुल्क लगाने की अपील

केंद्रीय कंपनी मामलों के मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से रेशम धागे के आयात पर शुल्क लगाने का आग्रह करते हुए कहा है कि इसमें कमी किए जाने का कर्नाटक के रेशम उत्पादकों पर बुरा असर होगा। मोइली ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से रेशम धागे पर आयात शुल्क को वर्तमान के पांच प्रतिशत से बढाकर पुराने स्तर 30 प्रतिशत पर करने का आग्रह किया है।

पिछले बजट में इसमें कटौती की गई थी जिसका राज्य के किसानों और इससे जुडी मिलों पर बहुत बुरा असर हुआ। पहले रेशम धागे 400 रूपए प्रति किलोग्राम थे जो इसके बाद गिरकर 150 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। 11 महीने बीतने के बावजूद अब तक कीमतों में सुधार नहीं हुआ है।

आयात शुल्क में कटौती किए जाने के विरोध में राज्य के किसानों के आंदोलन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश के रेशम उत्पादन में कर्नाटक की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है। चिकबाल्लापुर संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे मोइली ने कहा है कि चिकबाल्लापुर, कोलर, चामराजनगर और मैसूर जिले देश के कुल रेशम के 80 प्रतिशत का उत्पादन करते हैं।

रेशम किसानों के लिए 300 करोड़ रूपए के पैकेज का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। इस मामले पर भी उन्होंने मुखर्जी से ध्यान देने का आग्रह किया।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas