'गायब' हुआ राजस्थान का अधिकारी

 

जयपुर !    राजस्थान के अलवर जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी मंगलवार सुबह अचानक लापता हो गए और पत्नी तथा बेटे के नाम एक पर्चा छोड़ गए कि वे अपना खयाल रखें।

पुलिस के अनुसार नवीन जैन (36) जयपुर में राज्य के सेटलमेंट डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। पत्नी और बेटे को साथ लेकर वह शाहजहांपुर के एक रेस्तरां में नाश्ते के लिए गए थे। इसी बीच जैन एक जरूरी फोन करने का बहाना बनाकर बाहर निकल गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संग्राम सिंह ने बताया कि पार्किंग में खड़ी जैन की कार से एक पर्चा मिला, जिसमें लिखा था कि वह अपने परिवार को घर देने में सक्षम नहीं रहे। पत्नी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने लिखा था कि वह कहीं जा रहे हैं और उन्हें परेशान न किया जाए।

जैन को तलाशने के लिए पुलिस को हरियाणा और दिल्ली भेजा गया है। साथ ही राज्य के निकास रास्तों पर भी जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, जैन का अगस्त के पहले सप्ताह में बारन से जयपुर स्थानांतरण हुआ था। बारन में वह जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। स्थानांतरण के बाद आधिकारिक आवास के आवंटन को लेकर कुछ विवाद हो गया।

 

 

 


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas