अन्ना को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

 

पुणे   !  प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को आज 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करा दी गयी !
अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक कृष्ण प्रकाश ने  बताया कि श्री हजारे सुरक्षा लेने को तैयार नहीं थे उनका कहना था कि वह लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की जरुरत नहीं है !
श्री प्रकाश ने कहा ..मैंने श्री हजारे से कहा कि उनकी सुरक्षा का इंतजाम करना पुलिस का दायित्व है1.. उन्होंने कहा जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर चलाये गये आंदोलन की सफ्लता के मद्देनजर श्री हजारे देश की एक चर्चित हस्ती हो गये हैं जिसे देखते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का हमने फ्सैला किया है !   हालांकि श्री प्रकाश ने श्री हजारे के को किसी प्रकार का खतरा से संबंधित कोई खुफिया सूचना मिलने से इन्कार किया1

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
vvvvvv

 


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas