अन्ना हजारे के अनशन पर चुप है पुलिस

अन्ना हजारे के अनशन पर चुप है पुलिस

 नई दिल्ली । गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने उन्हें इस बात के संकेत नहीं दिए हैं कि वह 16 अगस्त से अनशन कर सकते हैं या नहीं।

 

अन्ना हजारे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "हमने पुलिस आयुक्त को अनशन की अनुमति के लिए आवेदन भेजा है, लेकिन हमें अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। अनशन की अनुमति नहीं देने सम्बंधी कोई औपचारिक पत्र हमें नहीं मिला है।" उन्होंने कहा, "यदि पुलिस हमें अनशन नहीं करने देगी तो मैं जेल जाऊंगा। यह देश में आजादी की दूसरी लड़ाई है और मैं आखिरी सांस तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लडूंगा।" अन्ना हजारे की टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने भी कहा, "अब तक हमें अनुमति न देने वाला कोई पत्र नहीं मिला है। पुलिस ने स्पष्टीकरण मांगा था, जो हमने उन्हें दे दिया है। अब तक की हमारी योजना के अनुसार हमारा अनशन अवश्य होगा।" दिल्ली पुलिस ने सोमवार से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के मद्देनजर गुरुवार को जंतर-मंतर सहित राजधानी के कई इलाकों में संसद का सत्र समाप्त होने तक निषेधाज्ञा लागू करने की बात कही थी। लेकिन शुक्रवार को जंतर-मंतर और इंडिया गेट को इस आदेश से बाहर कर दिया गया।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas