अमेरिका में स्वर्ण मंदिर पर छींटाकशी, भारत की आपत्ति

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पर अमेरिकी टेलीविजन शो के होस्ट जेय लेनो की टिप्पणियों पर भारत ने सख्त आपत्ति जताई है और मामले को अमेरिकी सरकार के स्तर पर उठाने का फैसला किया है। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि अमेरिका में टॉक शो के होस्ट को अपने और दूसरे देशों की धार्मिक भावनाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

'रात के ज्यादातर टीवी शो बेतुके'
अमेरिका में देर रात दिखाए जाने वाले ज्यादातर टीवी शो को बेतुका करार देते हुए कृष्णा ने इस मामले को अमेरिकी प्रशासन के समक्ष ले जाने का आश्वासन दिया है। वहीं, अमेरिका में ही मौजूद अप्रवासी मामलों के मंत्री व्यालार रवि ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए वाशिंगटन में भारतीय राजदूत निरुपमा राव को इस पर ओबामा प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से बात करने को कहा है।

द टूनाइट शो में की टिप्पणी
अमेरिका में एनबीसी चैनल पर चल रहे लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम द टूनाइट शो में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तस्वीर दिखाते हुए जेय लेनो ने कहा था कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के लिए गर्मियों के लिहाज से संभावित ठिकाना है। इस पर पूछे गए सवालों के जवाब में कृष्णा ने आपत्ति जताई और कहा कि भारतीय राजदूत के जरिए यह मसला अमेरिकी प्रशासन के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर की तस्वीर दिखाए जाने के बाद इस तरह की टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

व्यालार रवि ने कहा है कि स्वर्ण मंदिर देश के सिखों के लिए पवित्र तीर्थ है और देश के प्रधानमंत्री भी वहां प्रार्थना के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि जिस व्यक्ति ने इसे दिखाया, वह इसके बारे में अनजान नहीं था। कृष्णा ने भी विदेश मंत्रालय में अमेरिका का प्रभार देख रहे सचिव और संयुक्त सचिव को इस मामले में वाशिंगटन से संपर्क करने को कहा है


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas