कलमाडी एम्स में भर्ती

कलमाडी एम्स में भर्ती

 

नई दिल्ली । भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में बंद राष्ट्रमंडल खेल-2010 की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को सोमवार को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दाखिल किया गया।

 

कलमाडी ने गुरुवार को एम्स में न्यूरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम से अपनी जांच कराई थी। कलमाडी का ब्रेन स्कैन किया गया था। उसी दिन कलमाडी ने कहा था कि वह डेमेंशिया (जड़बुद्धिता) से पीड़ित नहीं हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने पहचान जाहिर न होने देने की शर्त पर बताया, "कलमाडी सोमवार को जांच के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्हें शाम 3.40 बजे कार्डियो न्यूरोसाइंसेज विभाग में दाखिल कर लिया गया।" "तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम उनका परीक्षण कर रही है। यह कहना मुश्किल है कि वह कितने दिन अस्पताल में रहेंगे।" कलमाडी ने बीते दिनों थकान, अवसाद और बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद 19 जुलाई को उन्हें जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया था। इस अस्पताल में उनका एमआरआई स्कैन किया गया था।

 

 


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas