खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.13 प्रतिशत हुई

खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.13 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली। देश में खाद्य पदार्थो की महंगाई दर 11 जून को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई जो इससे पहले के सप्ताह में 8.96 प्रतिशत थी।





भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मार्च 2010 के बाद से 10वीं बार ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने के एक सप्ताह बाद खाद्य महंगाई दर में यह वृद्धि दर्ज की गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक क्षेत्र की वस्तुओं की महंगाई दर 12.62 प्रतिशत रही जो कि इससे पहले के सप्ताह में 12.86 प्रतिशत दर्ज की गई थी। ईधन एवं बिजली क्षेत्र की महंगाई दर 12.84 प्रतिशत रही है। 11 जून को समाप्त सप्ताह में प्रमुख खाद्य पदार्थो की कीमतों में पिछले साल के इसी सप्ताह के मुकाबले हुआ उतार-चढ़ाव निम्न है। प्याज: 11.89 प्रतिशत, सब्जियां: (-) 9.27 प्रतिशत, फल: 28.66 प्रतिशत, आलू: 0.71 प्रतिशत, दूध: 15.3 प्रतिशत, अंडा, मांस, मछली: 10.56 प्रतिशत, मोटे अनाज: 4.32 प्रतिशत, चावल: 1.82 प्रतिशत, गेहूं: (-) 1 प्रतिशत, दालें: (-) 10.34
 


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas