ड्रग तस्‍कर को कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत

ड्रग तस्‍कर को कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत

चंडीगढ की जिला अदालत ने एक शख्स को ड्रग तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने अमृतसर के परमजीत सिंह को ड्रग तस्करी के आरोप में फांसी, जबकि बुरूंडी के फेस्ट्स बेंसन को 15 साल कैद की सजा सुनाई। 

दोनों आरोपियों को 30 नवंबर 2007 को विवादास्पद आपीएस अधिकारी साजी मोहन के कार्यकाल में गिरफ्तार किया गया था। उस समय मोहन चंडीगढ के नॉरको‌टिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक के पद पर कार्यरत थे। उनके खिलाफ रिश्वतखोरी और ड्रग तस्करी से संबंधित कई मामले हैं।

नॉरको‌टिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने परमजीत और बेंसन को चंडीगढ मंडी से 10 किलो हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय परमजीत अपनी कार से बेंसन को डिलेवरी देने आया हुआ था। तभी नॉरको‌टिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने दोनों को धर दबोचा। 19 जनवरी को सुनवाई के दौरान विशेष जज शालिनी नागपाल ने दोनों को दोषी करार दे दिया था, लेकिन शनिवार को दोनों को सजा सुनाई गई।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas