तेलंगाना समर्थकों का अनोखा विरोध

तेलंगाना समर्थकों का अनोखा विरोध

अलग तेलंगाना राज्य की मांग कर रही तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति ने रविवार से हैदराबाद में सड़कों पर ही खाना बनाने और खाने के 'वंता वारपू' नाम के आंदोलन के जरिए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।

समिति में शामिल विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के नेता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने रविवार सुबह प्रमुख चौराहों पर छोटी-छोटी रसोई बनाई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। इन रसोईयों में महिलाओं सहित विभिन्न कार्यकर्ता सब्जियां काटते और खाना पकाते देखे गए। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक हरीश राव ने हाइटेक सिटी में यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। कई कार्यकर्ता खाना बनाने में उनकी मदद कर रहे हैं। टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव की बेटी कविता बंजारा हिल्स में भारत-अमेरिका कैंसर संस्थान के करीब स्थित सड़क पर यह प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा, ''यह तेलंगाना आंदोलन के अंतिम चरण की शुरुआत है और लोग केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि अब तुरंत अलग राज्य का गठन किया जाए।'' टीआरएस प्रमुख अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। कार्य समिति के संयोजक एम कोदनदराम ने प्रदेश विधानसभा के सामने तेलंगाना शहीद स्मारक के करीब बड़ी रसोई स्थापित की है। समिति के नेताओं ने कहा कि रविवार को सभी वर्गों के लोग इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। नेताओं ने उम्मीद जताई कि पूरे शहर में इस तरह की करीब एक लाख रसोईयां स्थापित होंगी और 15 लाख लोग इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas