निर्वाचन आयोग पर हमला कांग्रेस की साजिश: सुषमा

निर्वाचन आयोग पर हमला कांग्रेस की साजिश: सुषमा

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने निर्वाचन आयोग पर कांग्रेस के हमले को सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा है कि केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ पहले ही कार्रवाई हो गई होती तो कोई और आगे कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता।

स्वराज ने पत्रकारों से कहा कि खुर्शीद की पत्नी के चुनाव क्षेत्र में प्रचार थमने के पहले तक आयोग पर हमले की जिम्मेवारी कानून मंत्री ने संभाल रखी थी और अब यह जिम्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने ले लिया है। निर्वाचन आयोग के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में यदि सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई हो गई होती तो बयानबाजी करने की किसी अन्य केन्द्रीय मंत्री की हिम्मत नहीं पड़ती।

उत्तर प्रदेश विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लहर होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दों से भटक गई है। भाजपा आम आदमी से जुड़कर मंहगाई, भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ चुनाव मैदान में है।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas