बाबा रामदेव के मुंह पर कालिख फेंकी ( फजीहत )

योग गुरु बाबा रामदेव को उस समय फजीहत का सामना करना पड़ा जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक युवक ने उन पर कालिख फेंक दी। यहां बाबा एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। कांफ्रेंस खत्‍म होने के बाद जैसे ही बाबा मंच छोड़ने के लिए तैयार हुए कि एक युवक ने उनके ऊपर काली स्‍याही फेंक दी। इसके बाद घटनास्‍थल पर ही रामदेव के सहयोगियों ने उस आरोपी की पिटाई कर दी।                                              स्याही से चरित्र पर असर नहीं पड़ता
घटना के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी लड़ाई में कितनी ही बाधाएं आए लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि देश ने देखा की पहले भी हमारे साथ कैसा सलूक हुआ। उन्होंने कहा कि स्याही से चरित्र पर असर नहीं पड़ता। बाबा ने ‌कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने घटना की निंदा की है। बाबा रामदेव राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस खत्म होने के बाद अचानक वह युवक वहां पहुंच गया और बाबा रामदेव के मुंह पर काली स्याही फेंक दी।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas