बेनी का यूटर्न, नहीं की चुनाव आयोग की अवहेलना

बेनी का यूटर्न, नहीं की चुनाव आयोग की अवहेलना

 

मु‌सलिम आरक्षण पर सलमान खुर्शीद के सुर में सुर मिलाने वाले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने जो कहा, वो पार्टी के घोषणापत्र में शामिल है। बेनी ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग की अवहेलना नहीं की है, अगर मेरे बयान से आयोग को चोट पहुंची है तो मुझे खेद है। उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव आयोग की गरिमा का ख्याल है।

पहले कहा, निर्वाचन आयोग चाहे तो कार्रवाई कर ले
गौरतलब है कि फर्रूखाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के पक्ष में बेनी प्रसाद वर्मा ने बुधवार शाम सभा में कहा कि वह मुसलिमों का कोटा बढ़ाने की बात उठाते रहेंगे, निर्वाचन आयोग चाहे तो कार्रवाई कर ले। वर्मा जब भाषण दे रहे थे तब मंच पर केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।

आयोग के नोटिस का करेंगे स्वागत
वर्मा ने कहा था कि पिछडे़ मुसलिम के आरक्षण का कोटा बढ़ कर रहेगा। यदि इस मामले में निर्वाचन आयोग उन्हें नोटिस देना चाहता है तो उसका स्वागत है। ऐसे ही बयान पर निर्वाचन आयोग ने खुर्शीद को नोटिस देने के साथ राष्ट्रपति के पास शिकायती पत्र भेजा था। खुर्शीद के माफी मांगने के बाद यह मामला खत्म हो गया था।

आरक्षण कोटा बढ़ाने का वायदा
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने वर्मा का बचाव करते हुए कहा कि फर्रूखाबाद में उनका बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन नहीं है। कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में मुसलिमों के आरक्षण का कोटा बढ़ाने का वायदा किया है, इसलिए इसे आचार संहिता का उल्लघंन नहीं माना जा सकता। पार्टी के नेता और केन्द्रीय मंत्री घोषणा पत्र की बात ही मतदाताओं के सामने रख रहे हैं।

 

© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas