मनमोहन कर सकते हैं पाकिस्तान का दौराm

मनमोहन कर सकते हैं पाकिस्तान का दौराm

 इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। वह किसी 'पारस्परिक सुविधाजनक' तिथि को वहां का दौरा करेंगे।

 

पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के कार्यालय से जारी प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि "खार ने प्रधानमंत्री गिलानी की ओर से एक निमंत्रण पत्र मनमोहन सिंह को सौंपा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और कहा कि वह किसी पारिस्परिक सुविधाजनक तिथि को वहां का दौरा करेंगे।" यहां के अधिकारियों ने पुष्टि की कि मनमोहन सिंह को निमंत्रण मिला था लेकिन क्या वाकई उनके पाकिस्तान दौरे की योजना है, इसका खुलासा विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय ने नहीं किया है। एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "निमंत्रण मिल गया है। अभी इससे अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता।"

गौरतलब है कि खार ने हाल ही में भारत का तीन दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस.एम. कृष्णा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सभी मुलाकात की थी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गाह गांव में हुआ था। उनके माता-पिता 1947 के भारत विभाजन से पूर्व विस्थापित होकर अमृतसर चले आए थे। यदि दौरा सुनिश्चित हो गया तो तब से उनका यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा। गिलानी ने अपने भारतीय समकक्ष को हालांकि पहली बार आमंत्रित नहीं किया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने मार्च में मोहाली में हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच देखने के लिए अपने भारत दौरे के समय भी मनमोहन सिंह को न्योता दिया था। विदेश सचिव निरुपमा राव ने तब कहा था कि सरकार प्रधानमंत्री के पाकिस्तान दौरे की योजना पर कार्य कर रही है।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas