मुबारक ने पार्टी अध्यक्ष पद छो़डा, पर बने हुए हैं राष्ट्रपति

मुबारक ने पार्टी अध्यक्ष पद छो़डा, पर बने हुए हैं राष्ट्रपति

 

मुबारक ने पार्टी अध्यक्ष पद छो़डा, पर बने हुए हैं राष्ट्रपति

काहिरा/वाशिंगटन। मिस्र में भारी जन आक्रोश का सामना कर रहे राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने शनिवार को देश के सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष का पद छो़ड दिया। उन्होंने अभी भी हालांकि राष्ट्रपति का पद नहीं छो़डा है। उन्हें सत्ता से हटाने की मांग पर अडिग प्रदर्शनकारियों का तहरीर चौक पर शनिवार को प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी रहा। समाचार चैनल अल जजीरा ने सरकारी टेलीविजन के हवाले से बताया कि मुबारक नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के शीर्ष नेताओं के साथ पार्टी के अध्यक्ष पद से हट गए। मुबारक द्वारा अध्यक्ष का पद छो़डने के बावूजद काहिरा के तहरीर चौक पर लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हैं और वे इससे संतुष्ट नहीं है। प्रदर्शनकारी मुबारक के राष्ट्रपति पद छो़डने की मांग पर अ़डे हुए हैं। सरकारी टेलीविजन के अनुसार होस्साम बदरवी को पार्टी का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। बदरवी ने सफवात अल-शरीफ का स्थान लिया है। शरीफ को मुबारक का विश्वासपात्र माना जाता है। इसके अलावा बदरवी ने गमाल मुबारक का स्थान भी लिया है। गमाल हुस्त्री मुबारक के बेटे हैं और वह पार्टी के राजनीतिक विभाग के मुखिया थे। राजनीतिक विश्£ेषक उमर अशौर ने अल जजीरा समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ""यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इसका मतलब है कि मुबारक पर दबाव है ओर वह इसे महसूस कर रहे हैं।"" उन्होंने कहा कि मुबारक के इस कदम से प्रदर्शकारी संतुष्ट नहीं होने वाले हैं क्योंकि


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas