लीबिया हमलों पर भारत को अफ़सोस

लीबिया हमलों पर भारत को अफ़सोस

लीबिया हमलों पर भारत को अफ़सोस

एसएम कृष्णा

कृष्णा ने लीबिया पर हो रहे हमलों पर अफ़सोस जताया है

भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने लीबिया पर पश्चिमी देशों के वायु हमलों पर अफसोस जताते हुए कहा है कि यह संघर्ष बंद होना चाहिए.

विदेश मंत्री कृष्णा ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘ इस समय ज़रुरत है कि यह संघर्ष ख़त्म हो.’’

कृष्णा का कहना था कि भारत लीबिया में हो रही हिंसा और वहां आम लोगों के लिए बिगड़ते हुए हालात पर अत्यंत चिंतित है.

उनका कहना था, ‘‘ लीबिया पर पश्चिमी देशों के वायु हमलों का हमें अफसोस है.’’

विदेश मंत्रि का कहना था कि लीबिया पर ब्रिटेन, फ्रांस और अमरीका के वायु हमले आम लोगों को, विदेशियों को, कूटनीतिक मिशनों और उनके लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत सभी देशों से अपील करता है कि वो हिंसा का रास्ता छोड़ें और अपने मतभेदों को सुलझाएं.’’

विदेश मंत्री का कहना था कि भारत यह मानता है कि सभी पक्षों को शांतिपूर्ण वार्ताएं करनी चाहिए और इसके लिए संयुक्त राष्ट्र या किसी और क्षेत्रीय संगठन की मदद ली जा सकती थी.

हालांकि कृष्णा ने साफ़ किया कि भारत किसी भी स्तर पर कर्नल गद्दाफ़ी का समर्थन नहीं करता है.

उन्होंने यह भी कहा कि लीबिया के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करने की ज़रुररत है जो पिछले एक महीने से गद्दाफ़ी के चार दशक के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं.


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas