सीमा प्रहरियों को मिलेंगे सैटेलाइट फोन

 बीकानेर । सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों को सैटेलाइट फोन मुहैया कराए जाएंगे। केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को 65 सैटेलाइट फोन दिए जाएंगे। 

 

 पायलट यहां प्रोजेक्ट एरो के तहत प्रधान डाकघर और नोखा उप डाकघर के लोकार्पण एवं सीमा सुरक्षा बल बीकानेर को सैटेलाइट फोन प्रदान करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सहित भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र के जिन दुर्गम इलाकों में टॉवर नही हैं वहां तैनात बल के जवानों को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराये जायेंगे। इस अवसर पर  पायलट ने बीकानेर में बल के महानिरीक्षक के.एल. मीणा को बीकानेर सेक्टर के लिए चार सैटेलाइट फोन भी सोंपे । 

 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 तक देश की सभी साढे छह लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सेवा से जोड दिया जायेगा। देशभर में एक लाख 55 हजार डाकघर हैं जिनका आधुनिकीकरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि डाकघरों की सेवाओं में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत कर्मचारियों को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि डाककर्मियों के वेतन भžो बढाने के साथ ही सेवायें बेहतर की गयी हैं। 

 

पायलट ने कहा कि देशभर में डाकसेवाओं के आधुनिकीकरण के तहत राजस्थान में 131 डाकघरों में प्रोजेक्ट एरो तकनीक शुर की जायेगी। संचार सेवाओं के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में विस्तार के लिए निवेश की जररत जताते हुए उन्होंने कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढेंगे । देश का वास्तविक विकास तभी होगा जब देश के गांवों और ढाणियों सहित दूरदराज के इलाकों में संचार की आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध हो ।

 


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas