हामिद अंसारी दूसरी बार उपराष्ट्रपति चुने गए

हामिद अंसारी दूसरी बार उपराष्ट्रपति चुने गए

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार हामिद अंसारी ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जसवंत सिंह को 152 वोटों से हराया। राजनैतिक समीकरणों के अऩुकूल होने के कारण श्री अंसारी के उपराष्ट्रपति चुने जाने की पहले ही पूरी उम्मीद थी। इस चुनाव के लिए आज ही मतदान हुआ था।

हामिद अंसारी को 490 वोट मिले। वे लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह को हराया जिन्हें सिर्फ 238 वोट ही मिले। इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रत्याशी बनाए गए प्रणव मुखर्जी को भी भारी जीत मिली थी।

शुरुआती मतदाताओं में कांग्रेस की प्रिया दत्त, अभिषेक मनु सिंघवी और केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी प्रमुख थे। मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मतदान करने के लिए एक साथ पहुंचे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी मतदान किया। देश के 14वें उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान शाम पांच बजे तक चला।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas