11 विस सीटों के उपचुनाव 18 मार्च को

11 विस सीटों के उपचुनाव 18 मार्च को

कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 11 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 18 मार्च को कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इन उपचुनावों के लिए अधिसूचना 22 फरवरी को जारी की जाएगी।

मतगणना 21 मार्च को
नामांकन पत्र 29 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। उनकी जांच एक मार्च को होगी और उम्मीदवारी तीन मार्च तक वापस ली जा सकेगी। आयोग के अनुसार इन सीटों के लिए मतदान 18 मार्च को होगा। मतगणना 21 मार्च को की जाएगी और समूची चुनाव प्रक्रिया को 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

लोकसभा और विधानस सभा सीटें
उडुपी चिकमगलूर लोकसभा सीट कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौडा के इस्तीफे से खाली हुई है। गौडा ने कर्नाटक विधान परिषद में अपने निर्वाचन के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। उडुपी चिकमगलूर लोकसभा सीट के साथ ही जिन विधानसभा सीटों के उपचुनाव होने हैं, वे हैं- महबूबनगर-नगरकुरनूल-कोवुर, घनपुर स्टेशन आरक्षित-कोल्लापुर-आदिलाबाद और कामारेड्डी-सभी आंध्र प्रदेश, मानसा-गुजरात, पीरावोम-केरल, शंकरन कोविल आरक्षित-तमिलनाडु और अथगढ़-ओडिशा।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas