खेल

 

सेमीफाइनल में मलेशिया से हारा भार

 

भारत की पुरुष हॉकी टीम का 16वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने का सपना धरा का धरा रह गया। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया ने उसे 4-3 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं। इसके बाद खेल अतिरिक्त समय तक खिंचा और यहीं मलेशिया ने 76वें मिनट में एक पेनाल्टी कार्नर हासिल किया। 

इस पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर रहीम मोहम्मद अमीन ने मलेशिया को फाइनल में पहुंचा दिया। फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान ने मंगलवार को ही खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी शूट आउट के जरिए 4-3 से पराजित किया। भारत और दक्षिण कोरिया को अब कांस्य पदक के लिए भिड़ना होगा।


सेमीफाइनल में आज मलयेशिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

हॉकी में शानदार प्रदर्शन जारी

सोमदेव को पुरुष एकल टेनिस में स्वर्ण पदक

 भारत के सोमदेव देवबर्मन ने 16वें एशियाई खेलों की टेनिस स्पर्धा का एकल मुकाबलों का स्वर्ण पदक जीत लिया है। सोमवार को सनम सिंह के साथ पुरुषों के युगल मुकाबलों का स्वर्ण जीतने वाले सोमदेव ने मंगलवार को ...

 भारत की न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत

 भारतीय क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्

चीनी मांद में घुस सोम-सनम ने निकाला गोल्ड

 यह कुछ शेर को उसकी मांद में घुसकर गिराने जैसा था। आओटी टेनिस सेंटर के विशालकाय.............

 

 क्रिकेट.............

 न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले आलराउंडर यूसुफ पठान ने कहा कि वह इस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चयनकर्ताओं ने शुरुआती दो वन-डे के लिए यूसुफ को टीम में शामिल किया है। बकौल यूसुफ, ‘मैंने अपनी तकनीक पर काफी मेहनत की है और मैं इस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’ पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी शार्ट पिच गेंदों से चिंतित हैं तो यूसुफ ने कहा, ‘आधुनिक क्रिकेट में विपक्षी टीम हमेशा बल्लेबाज को आउट करने के लिए गेमप्लान तैयार रखती है। विपक्षी गेंदबाजों की योजना के बावजूद मैं घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहा हूं।’


भ्रष्टाचार निरोधक संहिता अपनाएं बोर्ड ः आईसीसी
दुबई। आईसीसी ने अपने सदस्य बोर्डों को अगले साल एक अप्रैल से घरेलू क्रिकेट में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता अपनाने के लिए कहा है। आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड के साथ बैठक में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने घरेलू क्रिकेट में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता (पीटीटी) को अपनाने का प्रस्ताव दिया जिसके बाद यह फैसला लिया गया। क्रिकेट की गरिमा को बनाए रखने के लिए पीसीबी द्वारा उठाए गए कदमों का ताजा हाल जानने के लिए कार्यकारी बोर्ड ने टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने कहा, ‘पीटीटी के प्रस्ताव को स्वीकार करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। पूर्णकालिक सदस्यों से शुरुआत करते हुए आईसीसी के सभी सदस्य एक अप्रैल 2011 के बाद से भ्रष्टाचार निरोधक संहिता अपनाएंगे।’

पहले टेस्ट में क्लार्क का खेलना संदिग्ध
ब्रिसबेन। आस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क पीठ की चोट के कारण अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले पाए। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं। आस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स कंटूरिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में क्लार्क का खेलना निश्चित नहीं है। क्लार्क की चोट पर करीब से निगाह रखी जा रही है। क्लार्क हाल ही में न्यू साउथ वेल्स टीम की ओर से भी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे।

स्वान ने डोहर्टी के चयन पर सवाल उठाया
ब्रिसबेन। ऐतिहासिक एशेज सीरीज से पहले वाकयुद्ध का सिलसिला शुरू करते हुए इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने पहले टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में नवोदित खिलाड़ी जेवियर डोहर्टी के चयन पर सवाल उठाए हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज डोहर्टी को पहले टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है और उम्मीद है कि वह नियमित स्पिनर नाथन हारिट्ज की जगह पदार्पण करेंगे। स्वान ने कहा, ‘इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज केविन पीटरसन इस बाएं हाथ के स्पिनर की अच्छे से धुनाई कर सकते हैं और उनकी टीम आस्ट्रेलिया के इस जुए से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।

पाक महिला क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत

गेंदबाजों ने उखाड़े किवियों के पांव

हरभजन बल्लेबाजी में उछले, गेंदबाजी में खिसके

त्यागी का कहर, यूपी ने बड़ौदा को हराया

 

हॉकी

सेमीफाइनल में आज मलयेशिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

लगातार चार जीत दर्ज कर जबरदस्त फार्म में चल रही भारतीय हॉकी टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए मंगलवार को मलयेशिया से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। पूल चरण में ग्रुप ‘बी’ में शीर्ष रही भारतीय टीम ग्रुप ‘ए’ की दूसरे नंबर की टीम मलयेशिया से भिड़ेगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना कोरिया से होगा। फाइनल 25 नवंबर को खेला जाएगा। 

एशियाई खेलों में 12 साल बाद स्वर्ण जीतकर लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने को लक्ष्य बनाकर खेल रही भारतीय टीम ने पूल चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करके उम्मीदें जगाई है। ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह का बढ़िया फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने अब तक चार मैचों में 10 गोल दागे हैं। भारत ने पूल चरण में हांगकांग को 7-0, बांग्लादेश को 9-0, पाकिस्तान को 3-2 और फिर जापान को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। दूसरी ओर मलयेशिया ने सिंगापुर को 3-0, ओमान को 12-2 और चीन को 4-2 से हराने के अलावा कोरिया जैसी दमदार टीम को 2-2 से ड्रा पर रोका।

हम मलयेशिया को कतई हलके में नहीं लेंगे। वह अच्छी टीम है और बराबरी की चुनौती दे सकती है। हमें अपने बेसिक्स पर अडिग रहते हुए खेलना होगा। खिलाड़ी अच्छे फार्म में हैं और फाइनल जीतकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन को बेताब भी। - होसे ब्रासा, कोच, भारतीय टीम

 
लगातार चार जीत दर्ज कर जबरदस्त फार्म में चल रही भारतीय हॉकी टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए मंगलवार को मलयेशिया से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। पूल


जब सोहेल ने माना संदीप का लोहा

भारत-पाक में रोमांचक मुकाबला आज

मिली बड़ी जीत पर भड़के ब्रासा

छह साल बाद कोच गेरार्ड ने मानी गलती

 

फुटबाल

जापान ने भारत को दिखाया बाहर का रास्ता

 भारतीय टीम को यहां फुटबाल स्पर्धा में खिताब की प्रबल दावेदार जापान के हाथों 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। एशियाई खेलों में 28 साल बाद नाक आउट चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारतीय टीम जापान के सामने टीम कहीं भी मैच में नहीं दिखी, जिसने अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है। जापान की ओर से युवा स्ट्राइकर केनसुके नगाई (17वें और 51वें) ने दो जबकि रूयोहेई यामाजाकी ने 27वें, यामामुरा काजुया ने 45वें और मिजिनुमा कोटा ने 63वें मिनट में गोल दागे। भारतीय टीम 1970 बैंकाक में कांस्य पदक जीतने के बाद पिछले 40 सालों में एशियाई खेलों की अंतिम आठ चरण में प्रवेश नहीं कर सकी है। बैंकाक एशियाड में भारत ने तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में जापान को 1-0 से हराकर कांस्य जीता था

एक गोलकीपर के साथ उतरेगा भारत

माराडोना की जगह बतिस्ता अर्जेंटीना के कोच

हाटन ने नस्लवादी टिप्पणी नहीं की थी

स्पोर्टिंग को हरा गढ़वाल का उलटफेर

 

बैडमिन्ट


बैडमिंटन टीम की अगुवाई करेंगी साइना

यहां हो रहे एशियाई खेलों में भारतीय बैडमिंटन टीम की अगुआई पुरुषों में पी कश्यप और महिलाओं में साइना नेहवाल करेंगे। भारतीय पुरुष टीम को पहले राउंड में मजबूत चीनी ताइपे जबकि महिलाओं को इंडोनेशिया टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी। चेतन आनंद की अनुपस्थिति में पी कश्यप के कंधो पर काफी जिम्मेदारी होगी, जो अरविंद भट्ट के बाद दूसरे एकल में एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले हुसे सुआन यि के खिलाफ खेलेंगे। भट्ट का सामना शुरुआती एकल में सिये यु सिंग से होगा। सानावे थामस और अक्षय देवालकर की भारतीय युगल जोड़ी सीएम फैंग और एसएम ली से जबकि वी दीजू और रूपेशकुमार की जोड़ी चेन हुंग लिंग और लिन यु लांग से भिड़ेगी। निर्णायक मुकाबले में दुनिया के 54वें नंबर के खिलाड़ी आरएमवी गुरू साईदत्त की चुनौती बेहद कठिन होगी क्योंकि वह 66वीं रैंकिंग पर काबिज चाउन टियेन चेन के सामने होंगे। महिला टीम स्पर्धा में पदक की उम्मीदें दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल पर होंगी

यहां हो रहे एशियाई खेलों में भारतीय बैडमिंटन टीम की अगुआई पुरुषों में पी कश्यप और महिलाओं में साइना नेहवाल करेंगे। भारतीय पुरुष टीम को पहले राउंड में

साइना नेहवाल को खेल रत्न से नवाजा

‘मेरी दादी लड़का चाहती थी’

साईना नेहवाल ने रखा तिरंगे का मान

..और आंसू बनकर फूटा ज्वाला का दर्द

 टेनिस

भारत को टेनिस और शूटिंग में निराशा
बुसान एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय स्नूकर टीम से गुआंगझू में भी सुनहरे पदक की उम्मीदें थीं। लेकिन विश्व नंबर तीन जुन हुई डिंग चीनी दीवार की .....

सानिया के लिए कोर्ट पर उतरे शोएब

कोर्ट पर नहीं उतरीं बीमार सानिया

सुप्रीम कोर्ट में भूपति की याचिका खारिज

भूपति कर छूट मामले पर SC में

 

अन्य खे

 


दीपिका के हाथ से फिसला कांस्य
नई दिल्ली में अक्टूबर में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की युवा तीरंदाज दीपिका कुमारी चीन में जारी 16वें एशियाई खेलों की व्यक्ति ........


 

 


Contact

Editor SHUBHAM JOSHI 91 79765 56860

Press & head Office –
‘SANTOSH VIHAR”
Chopasani village near resort marugarh
Jodhpur rajasthan

Phone no 0291-2760171




News

This section is empty.


Poll

क्या 'गहलोत' सरकार बचा लेंगे ?

हा
96%
2,107

नहीं
2%
48

मालूम नहीं
2%
40

Total votes: 2195


News

दिल्ली के माननीयों का नहीं बढ़ेगा वेतन

23/11/2010 11:41
 केंद्र ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें विधायकों के मासिक वेतन में 200 फीसदी और मंत्रियों के वेतन में 300 फीसदी तक की बढ़ोत्त   विस्तृत >>

—————

All articles

—————


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas